​​​​​​​EVM के नए वर्जन से MP में होंगे चुनाव, मशीन में ये हैं नई खूबियां

6/27/2018 7:57:41 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहली बार चुनाव वोटर वेरिफायबल ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चुनाव में नई वर्जन एम3 की ईवीएम और वीवी पैट का इस्तेमाल होने जा रहा है।

निर्वाचन अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग
नई प्रक्रिया से चुनाव करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए आज प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग दी जा रही है। वर्कशाप का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने किया।

EC के निर्देशों पर दी जा रही ट्रेनिंग
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टरों को यह ट्रेनिंग भोपाल के प्रशासन अकादमी दी जा रही है। इसमें सभी को ईवीएम और वीवी पैट की जांच प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। इसमें ईवीएम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) बेंगलुरु के जिलों में तैनात ईवीएम कॉर्डिनेटर/सुपरवाईजर भी भाग लेने पहुंचे हैं।

Prashar

This news is Prashar