MP Election: MP में RSS का सर्वे बना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

11/21/2018 3:35:33 PM

भोपाल: MP विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के अलावा 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक' (RSS)  भी सक्रिय हो गया है। RSS राज्य में बीजेपी की जीत को हर हाल में सुनिश्चित कराना चाहता है। इसी के मद्देनज़र संघ ने पूरे मध्य प्रदेश में अलग तरह का सर्वे कराया है। जानकारी के अनुसार अब तक हुए तमाम सर्वे से यह बिल्कुल हटकर है। एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट के अनुसार RSS ने वोटरों को बीजेपी के पाले में लाने के लिए पिछले 10 दिनों के भीतर बूथ स्तरीय सर्वे कराया है।



सर्वे में तीन श्रेणियां- A, B और रखी गयीं। इन श्रेणियों के आधार पर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में बीजेपी की तरफ मोड़ने की कोशिश हो रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरएसएस ने A श्रेणी में उन मतदाताओं को शामिल किया है जो संघ या बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं। B श्रेणी में उन वोटरों को शामिल किया गया है जो बीजेपी छोड़ कांग्रेस को वोट देने का मन बना रहे हैं। C श्रेणी में ख़ासकर कांग्रेस या दूसरे दलों के कट्टर समर्थकों को शामिल किया गया है। अब संघ इस डाटा के आधार पर B श्रेणी वाले मतदाताओं को साधने में जुटा हुआ है। क्योंकि, यही मतदाता जीत या हार तय करेंगे।

 

suman

This news is suman