Mp Election: अब AAP के नक्शे कदम पर चली कांग्रेस, लिया ये बड़ा फैसला

11/10/2018 7:00:07 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की 'आप' सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए कांग्रेस ने भी मध्यप्रदेश में बिजली बिल हाफ का वादा किया है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ किसानों के लिए ही होगी।

युवाओं पर भी विशेष ध्यान देते हुए कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में लिखा है कि, सरकार बनने पर हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को कांग्रेस 10 हजार रुपए महीना देगी, जब तक की उसे सरकारी नौकरी न मिल जाए। कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में यह एलान भी किया है कि, प्रदेश के हर जिले के 10वीं कक्षा के टॉपर को एक लैपटॉप सरकार की तरफ से मुफ्त दिया जाएगा। यही नहीं प्रदेश की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये का अनुदान भी सरकार देगी।

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013 विधानसभा चुनाव से पहले जनता से 50 प्रतिशत कम दाम पर बिजली देने का वादा किया था, और बाद में इसे पूरा भी किया। 'आप' के नक्शे कदम पर चलते हुए अब कांंग्रेस ने भी प्रदेश में किसानों को 50 प्रतिशत कम मूल्य पर बिजली देने का वादा किया है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar