MP Election: कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट पर दिग्गी का मोदी पर तंज, बोले- आपसे किस चौराहे पर मुलाक़ात करें?

11/21/2018 4:19:16 PM

भोपाल: वर्ष 2016 में मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर देश में लगातार चर्चा होती रही है। विपक्षी पार्टियों ने सरकार के फैसले का लगातार विरोध किया है। लेकिन केंद्र सरकार के ही कृषि मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि, किसानों पर नोटबंदी के फैसले का काफी बुरा असर पड़ा था। कृषी मंत्रालय की इस रिपोर्ट ने विपक्ष को केंद्र सरकार के खिलाफ एक और मुद्दा दे दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

PunjabKesari

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, नोट बंदी का किसानों पर कितना असर हुआ अब मोदी सरकार भी मानती है। मोदी जी आपसे किस चौराहे पर मुलाक़ात करें? जनता आपसे बिना एसपीजी के चौराहे पर मिलने के लिए आतुर है।

बता दें कि नोटबंदी लागू करने के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगर 50 दिन के बाद सब ठीक नहीं हुआ तो जिस चौराहे पर कहोगे, मैं खड़ा हो जाउंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News