MP Election: हार्दिक पटेल का बड़ा बयान- ''मोदी नहीं चाहते शिवराज जीते''

11/24/2018 1:45:04 PM

सीहोर: मध्य प्रदेश के सियासी रण में दिग्गज नेता ताल ठोक रहे हैं और अपनी -अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए सभाएं कर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। वहीं गुजरात चुनाव में बीजेपी के लिए मुसीबत बने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शनिवार को जिला मुख्यालय सीहोर पहुचें। यहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान जीते नहीं'। 



मीडिया से चर्चा करते हुए हार्दिक ने कहा कि हम युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। आज युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुआ है। हार्दिक पटेल के अनुसार मध्यप्रदेश में किसी दल की लहर नहीं है। दोनों प्रमुख दलों में कांटे की टक्कर है। मतदाता मौन रहकर इस बार मध्यप्रदेश में रोचक परिणाम देंगे।


प्रदेश की राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि 'देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि शिवराज सिंह जीते ही नहीं, क्योंकि इस बार जीत गए तो शायद 2019 के गठबंधन में प्रधामंत्री पद के उम्मीदवार शिवराज हो जाएंगे। चुनावी मामला है, यहां पोलिटिकल ड्रामा भी है'।

 

suman

This news is suman