MP Election: कमलनाथ ने प्रदेश में 'स्वास्थ्य व्यवस्था' को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

11/24/2018 11:58:15 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश का चुनावी संग्राम अंतिम समय में पहुंच चुका है। राजनीतिक दल जनता को लुभाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। जहां चुनावी मैदान में दिग्गज नेता भाषणबाजी से लोगों को साध रहे हैं। वहीं कांग्रेस अंतिम समय में भी लगातार घोषणाएं कर रही है| आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अब स्वास्थ व्यवस्था को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर वचन दिया है। कांग्रेस अपने वचन पत्र में जिन मुद्दों को शामिल नहीं कर पाई थी, उन मुद्दों को मतदान से ठीक पहले अब वचन के रूप में ऐलान कर रही है।

 

 

 

दरअसल, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कई घोषणाएं की है। उन्होंने लिखा है 'MP के सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा प्रदान करेंगे‬, मप्र के सभी मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज के लिये अलग केंद्र बनाएंगे।‬ इन विशेष केंद्रों के माध्यम से मुफ्त इलाज देकर हम प्राइवेट अस्पतालों के भारी-भरकम बिल से आम जनता को राहत देंगे। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में हम बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज को लेकर अलग से केंद्र बनाएंगे। इन विशेष केंद्रों में आम जनता का फ्री इलाज होगा और प्राइवेट में बड़े डॉक्टरों को दिखाने का खर्चा जनता को नहीं करना पड़ेगा।

 

suman

This news is suman