MP Election: कमलनाथ ने सिख विरोधी दंगे भड़काए थे- रविशंकर प्रसाद

11/22/2018 6:35:25 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के स्टार प्रचारक धुंआधार रैलियां कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनावी दौरे के तहत मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की भूमिका के चलते कांग्रेस ने उन्हें पंजाब के प्रभारी के तौर पर हटाया था। कमलनाथ ने सिख विरोधी दंगे भड़काए थे। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि वे बताएं कि कमलनाथ को पंजाब से क्यों हटाया गया।

इसके बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने के मामले पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, जब लोकल चुनाव हुए थे तब उमर अब्दुल्ला और महबूबा ने बायकॉट किया था। लेकिन अचानक एक रात में ही दोनों एक-साथ चले आते हैं तो ये अवसरवादिता नहीं तो और क्या है। इसलिए राज्यपाल का ये निर्णय सही है। इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राम जन्म भूमि मुद्दा चुनावी नहीं बल्कि आस्था का विषय है। इस बारे में जो निर्णय लिया जाएगा वो संवैधानिक दायरे में ही लिया जाएगा। तीन तलाक के प्रश्न पर रविशंकर ने कहा कि ये न राजनीति का, न धर्म का, न सियासत का, न पूजा का मुद्दा है। ये मुद्दा नारी सम्मान का है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar