MP Election: PM के मंदसौर दौरे से पहले कांग्रेस का हमला

11/24/2018 1:52:31 PM

मंदसौर: गोलीकांड के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी मंदसौर दौरे पर होंगे। 6 जून 2017 को मंदसौर में हुए किसानों के हिंसक प्रदर्शन में शिवराज सरकार बैकफुट पर आ गई थी। आंदोलन के दौरान गोलीकांड में पांच किसानों की मौत हो गई थी। वहीं कांग्रेस पार्टी ने मोदी के मंदसौर दौरे पर निशान साधते हुए कहा है कि, 'जिस मंदसौर में भाजपा ने 6 किसानों को गोलियों से भून डाला, आज उसी मंदसौर में मोदी जी वोट मांगने जा रहे हैं। काश ! मोदी जी एक साल पहले आकर मंदसौर के किसान परिवारों से क्षमा मांगते और आरोपियों को सज़ा दिलाकर प्रायश्चित करते।

इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि, मंदसौर में 6 किसानों को गोलियों से भूनने के बाद जिनकी ज़ुबान ना संवेदना के लिये, ना जांच के लिये और ना हत्यारों को सज़ा दिलाने के लिये खुली, आज उनकी ज़ुबान वोट मांगने और हत्याकांड के सृजनकर्ताओं को जिताने के लिये खुलेगी। मोदी जी, किसानों के ज़ख़्मों को मत कुरेदिये।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar