MP Election: कल होंगे मतदान, सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां तैनात

11/27/2018 12:20:40 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में बुधवार को सभी 230 विधानसभा सीटों में वोट डाले जाएंगे। राज्य में सोमवार को ही शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया है। ऐसे में अब उम्मीदवार घर घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।

प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए 2899 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन मुकाबला सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी में ही है। प्रदेस में इनके अलावा आम आदमी पार्टी, सपा और बसपा ने भी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। वहीं बुधवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश में बाहर से आए 33 हजार होमगार्ड भी चुनाव में लगाए गए हैं।

वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 76 कंपनियां, भिंड में 24, छिंदवाड़ा और मुरैना में 19-19, सागर और भोपाल में 18-18 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए के लिए बालाघाट, मंडला और भोपाल में एक-एक हेलिकॉप्टर भी तैनात रहेंगे। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar