MP Election: सुरजेवाला के आरोपों पर प्रभात झा का पलटवार, बोले- किसी भी बहस के लिए तैयार हूं

Monday, Nov 26, 2018-06:06 PM (IST)

भोपाल: 28 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। जिसको लेकर सोमवार की शाम प्रचार थम जाएंगे। इसी बीच बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  प्रभात झा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। प्रभात झा ने कांग्रेस पर गलत आरोप पेश करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि सुरजेवाला ने मध्यप्रदेश के संदर्भ में गलत आकंडे पेश किए है। सुरजेवाला ने गलत आंकड़े पेश कर पूरे प्रदेश को अपमानित किया है। उन्होंने सुरजेवाला को चुनौती देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के आंकड़ों को लेकर में खुली बहस को तैयार हूं। अगर किसी में हिम्मत है तो मुझसे आकर सीधा बहस करे। यूं गलत आरोप लगाकर मध्यप्रदेश और बीजेपी की छवि खराब ना करें।

PunjabKesari

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि, बुधनी के जैतगांव में 327 परिवार हैं जिनमे से 258 परिवार गरीबी रेखा से नीचे और 54 परिवार अति गरीब हैं। मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 34 लाख लोग गरीबी औऱ 84 प्रतिशत लोग संसाधनों की कमी से जूझ रहे है। शिवराज सरकार ने 30 लाख 32 हजार लाडलियों की लक्ष्मी में घोटाला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News