MP Election: सिंधिया का हमला, शिवराज किसानों को लेकर देते हैं झूठे बयान
Sunday, Nov 18, 2018-03:06 PM (IST)
मुरैना: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना जिले की अम्बाह विधानसभा के पचासा मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा संबोधित कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'किसान बेहाल हैं, मंडियों के बाहर किसानों की लाइन लगी है, मुख्यमंत्री कहते है सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, लेकिन यह ऑनलाइन नही हुआ इनलाइन हो गया है, मतलब सब कुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया अम्बाह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है।