MP Election: शेष 8 दिन और, किसका होगा मध्यप्रदेश ?...पढ़िए आज की मुख्य खबरें

11/19/2018 7:03:18 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब शेष 8 दिन ही बचे हैं आज से नौवें दिन जनता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मतदान करेगी और 11 दिसंबर को चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिये जाएंगे।

विधानसभा चुनाव में इस इस बार कमजोर दिखती बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेता प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। मध्यप्रदेश बीजेपी का एक मजबूत किला माना जाता है। पिछले 15 वर्षों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। लेकिन इस बार बीजेपी के लिए राह कुछ मुश्किल लग रही है। 

वहीं इस बार विधानसभा चुनावों में काग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उतरी है। पार्टी के सभी नेता जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया व अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

आज की बड़ी खबरें...

vijay kumar

This news is vijay kumar