MP election: BJP ने दिया इन पैराशूट उम्मीदवारों को मौका

11/3/2018 3:03:19 PM

भोपाल: प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस सूची में कई एसे विधायक शामिल हैं जिनका टिकट काट दिया गया है वहीं कई एसे उम्मीदवार भी हैं, जो किसी दूसरी पार्टी से थे और भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

  • अशोक नगर की मुंगावली विधानसभा से डॉ केपी यादव को कैंडिडेट बनाया गया है। 


     
  • कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी की सदस्यता ले ली, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें उज्जैन की घट्टिया विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। इस सीट पर पहले ही बीजेपी ने एक उम्मीदवार घोषित कर दिया था, लेकिन प्रेमचंद्र के पार्टी में सदस्यता लेने पर यह सीट उन्हें दे दी गई।


     
  • शहडोल के ब्योहारी विधानसभा सीट से कांग्रेस से आए शरद कोल को मैदान में उतारा गया है।


     
  • वहीं राधेलाल बघेल को दतिया के सेवढ़ा विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया गया है, जो कि कांग्रेस से आए हुए नेता हैं।


     
  • सिवनी से निर्दलीय नेता मुनमुन सेन को भी विधानसभा चुनाव में मौका दिया गया है।

  •  सीहोर से निर्दलीय नेता सुदेश राय को भी बीजपी ने मौका दिया है। 


     
  •  झाबुआ से निर्दलीय कल सिंह भावर को भी बीजेपी ने टिकट दिया गया है।




    बता दें कि, प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर उन नेताओं में दल बदलने का क्रम जारी है, जिन्हें लगता है कि, इस बार उनका टिकट कटने वाला है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar