UP में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हरकत में MP सरकार, दिया ये आदेश
Monday, Feb 11, 2019-12:56 PM (IST)

भोपाल: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मध्य प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ने राज्य की सीमा पर कड़ी निगरानी और शराब के अवैध अड्डों पर कार्रवाई के निर्देश के निर्देश दिए हैं। अब अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण देने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुए दो बड़े हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। इस मामले में 175 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि 297 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। यूपी के सहारनपुर में 64 और कुशीनगर में 11 मौतों की खबर मिली है।