ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट पर MP सरकार, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर तैयारी पूरी

11/30/2021 1:25:01 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार, प्रदेश में ओमीक्रोन से बचाव के लिए अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी कर दी है। विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है।
 

 

गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Corona के 20 नए केस मिले हैं, जिनमें 14 भोपाल से और 5 इंदौर और प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.04 % और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 है।

ओमीक्रोन को लेकर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को फिर से 50% क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया है। इसके तहत एक बच्चा हफ्ते में स्कूल 6 दिन में से 3 दिन ही पढ़ने जाएगा। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। वहीं पेरेंट्स के साथ स्कूल भेजने या न भेजने का विकल्प होगा। बिना अनुमति के बच्चे स्कूल नहीं बुलाए जाएंगे।

meena

This news is Content Writer meena