कोविड फ्री होने की ओर बढ़ता मप्र, 39 नए मामले, 21 की मौत, 37 जिलों में कोई नया केस नहीं

6/28/2021 1:43:47 PM

भोपाल(इजहार खान): मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 21 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या  8917 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 39 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,696 हो गई है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त हुई है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला। प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 7 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 10 नए मामले आए।

प्रदेश में कुल 7,89,696 संक्रमितों में से अब तक 7,79,963 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और अब एक्टिव केस 816 है। वही रविवार को कोविड-19 के 129 रोगी स्वस्थ हुए हैं। 6 जिलो ने अपने आपको कोविड फ्री कर लिया है। जहां पर वर्तमान में कोई भी एक्टिव केस नही है। उनमें बुरहानपुर, खण्डवा, मंडला, देवास, झाबुआ और सीधी शामिल है।जबकि छतरपुर और भिंड में एक-एक एक्टिव केस हैं। 

प्रदेश में रविवार को कुल 69018 लोगो की कोरोना जांच हुई जिनमें 39 लोग पोसिटिव पाए गए जबकि 68979 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। वही 97 सैम्पल्स रिजेक्ट हुए। मप्र में पॉजिटीवीटी रेट 0.05% पर आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News