हिंदू होने की बार बार सफाई क्यों दे रहे हैं कमलनाथ: गृह मंत्री

5/31/2022 2:40:00 PM

भोपाल (विवान तिवारी): गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने बीजेपी (bjp) की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी सुमित्रा वाल्मीकि (sumitra valmiki) पर खुशी जाहिर की है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (mp home minister) ने कहा कि वह पार्षद के बाद अब संसद में जा रही है। नरोत्तम मिश्रा ने विवादित ज्ञानवापी (disputed gyanvapi) मामले पर कहा अब सत्य बाहर आ रहा है हिंदूओं (hindus) की चीजें मिल रही है। राज्यसभा नामंकन पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भाजपा (bjp) की कथनी और करनी यह है। हमारे नेतृत्व को देखिये। सिर्फ कहते नहीं करके दिखा दिया, यह भाजपा है। बहन कविता पाटीदार (kavita patidar bjp) जिला पंचायत रही है और सुमित्रा वाल्मीकि पार्षद होने के बाद संसद में जा रही है। 

PunjabKesari

हिंदू होने की बार बार सफाई क्यों दे रहे हैं कमलनाथ: गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma) के बयान पर पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह उनकी पीड़ा है वो अपनी बात रख रहे हैं। उनके साथ ऐसा क्यों होता है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (govind singh) के सुरक्षा वाले बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि उनको जैसी सुरक्षा चाहिए वैसी दी जाएगी। वहीं कमलनाथ (kamalnath) के हिन्दू वाले बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को हिन्दू होने पर बार बार साक्ष्य क्यों दे रहे हैं, लेकिन वो ज्ञानवापी पर क्यों चुप है? गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  इंदौरवासियों को गौरव दिवस की बधाई दी है।

एक दिन में कोरोना के 20 नये मामले 

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना (new 20 corona cases) के 20 नए मामले सामने आए हैं। 46 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव केस 292 है, सैंपल 4838 है। दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News