nakulnath के बयान पर गृह मंत्री का तंज, इनका नहीं रहा लोकतंत्र पर विश्वास

7/11/2022 5:41:43 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): कमलनाथ (kamalnath) के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ (congress mp nakulnath) के हास्यास्पद बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि 'Like father like son' लोकतंत्र (democracy) पर भरोसा नहीं रहा है। वोट क्यों नहीं दिया, वोट तो देना चाहिये था। 
 

बाढ़ की स्थिति पर बोले गृह मंत्री 

एमपी में बन रही बाढ़ की स्थिति को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि भोपाल संभाग के आसपास बाढ़ की स्थिति (flooding in madhya pradesh) बनी है। विदिशा में 8 इंच बारिश हुई, अब पानी उतर गया है। सामान्य स्थिति हो रही है। 55 लोग राहत कैम्प में है। 3 लोगों को मोटर वोट से रेस्क्यू (rescue) कर बचाया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। खाने के पैकेट बांटे जा गए हैं। पुलिसलाइन में पानी भरा है। नर्मदा और बेतवा नदी (betwa river) के किनारे के आसपास अलर्ट किया गया है।

PunjabKesari

मुरैना मामले में अस्पताल को जारी किया है शोकॉज नोटिस: एमपी गृह मंत्री 

वहीं मुरैना (morena) में 8 साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव को सड़क किनारे बैठने के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने गहरी चिंता जताई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने स्थिति ऐसी नहीं थी जब वो अस्पताल आया था, हां लेकिन उसकी गंभीर बीमार थी। फिर भी सरकार ने मामले को गंभीर माना है। इसके साथ ही आर्थिक मदद के रूप में 10 हजार रुपये दिए हैं। इसके साथ ही संबल योजना (sambal scheme) से भी राहत राशि दी गई है। गृह मंत्री ने कहा कि सिविल सर्जन (civil surgeon) को शोकॉज नोटिस (show cause notice) दिया गया है, साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट आज शाम आएगी। नरोत्तम मिश्रा ने त्रिस्तीय चुनाव (three tier election 2022) में बीजेपी की जीत का दावा किया है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने जनता से वोट करने की अपील की है। 


24 घंटे में 131 नये मामले 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 131 नये मामले सामने आये हैं। 100 लोग स्वस्थ्य हुए हैं, 838 एक्टिव केस है, सैंपल 6822 लिए गए है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News