MP में नई फ्लाइट सेवा शुरु, मिल सकेगी यात्रियों को यह सुविधा

3/2/2019 12:52:13 PM

ग्वालियर: शहर से अब हैदराबाद, कोलकाता, जम्मू एवं बैंगलोर के लिए सीधी फ्लाइट मिल सकेगी। हवाई सुविधा की औपचारिक घोषणा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कार्यक्रम की है। स्पाइस जेट कंपनी यह सुविधा शहरवासियों को उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा अगले तीन माह में ग्वालियर से भोपाल के लिए भी विमान सेवा शुरू होने वाली है। इसकी भी हरी झंडी मिल चुकी है। फ्लाइट का टाइम शेड्यूल एयरपोर्ट अथोर्टी को मिल चुका है।

दरअसल ग्वालियर से वर्तमान में केवल एक ही फ्लाइट है। यह विमान दिल्ली से ग्वालियर तथा इंदौर होता हुआ मुंबई पहुंचता है। लेकिन अब 15 अप्रैल से हैदराबाद से ग्वालियर से होती हुई जम्मू के बीच हवाई सुविधा शुरू होने वाली है। जबकि 1 मई से बैंगलोर ग्वालियर एवं 15 मई से कोलकाता से ग्वालियर के बीच विमान सेवा शुरू होगी। इस प्रकार शहर जल्द ही चार शहरों से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं स्पाइस जेट कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह ने शुक्रवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कार्यक्रम में इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR