मप्र: कोरोना के कारण स्थगित हुआ विधानसभा का बजट सत्र

7/17/2020 1:58:11 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ कोरोना मामलों के चलते विधानसभा के बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक होने वाला था।

सर्वदलीय बैठक में लिया फैसला

विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में बजट सत्र को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। सर्वदलीय बैठक में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।

नरोत्तम मिश्रा का बयान

बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना के कारण विधानसभा के सत्र को स्थगित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। साथ ही उन्होनें कहा कि 30-35 दिन में कोरोना मरीज 10हजार से 20 हजार तक पहुंच गए, ऐसे में सत्र को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव

सत्र को आगे बढ़ाने का फैसला लेने के बाद अब इसका प्रस्ताव राज्यपाल को भी भेजा जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि बजट को अध्यादेश जरीए लाने की व्यवस्था की जा रही है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar