MP: अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा, लाखों के कैमिकल बरामद

5/18/2019 2:12:30 PM

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जौरा पुलिस ने एक अवैध रूप से संचालित शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान पांच लाख रुपये से अधिक का शराब बनाने का आठ सौ लीटर केमिकल्स (ओपी) बरामद किया गया है। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
 

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सिकरौदा और बुढेरा के जंगल मे एक लंबे समय से अवैध शराब बनाने की एक फैक्ट्री संचालित है। पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से वहां छापा मारकर देशी शराब बनाने में प्रयुक्त आठ सौ लीटर केमिकल (ओपी) और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
 

बरामद केमिकल की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई जाती है। सूत्रों ने बताया कि शराब तस्करो ने लोकसभा चुनाव में लागू चुनाव आचार संहिता के चलते इस अवैध फैक्ट्री को बंद कर रखा था। मतदान के समाप्ति के बाद शराब तस्करो ने इस फैक्ट्री को पुन: संचालित किया जाना था। पुलिस के मुताबिक छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

suman

This news is suman