MP: मंत्री के काफिले की आपस में टकराई गाड़ियां, पीठ और सिर में आई गंभीर चोटें

Wednesday, Nov 12, 2025-07:59 PM (IST)

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से बुधवार को एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा नरसिंहपुर से सिवनी आते समय एक सड़क हादसे में घायल हो गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कार्यक्रम से दूरी नहीं बनाई। घायल अवस्था में भी वे मंच पर पहुंचे, मुख्यमंत्री के सामने भाषण दिया और फिर मुस्कुराते हुए कहा “थोड़ी चोटें आई हैं, लेकिन बहनों के लिए आया हूं।”

जानकारी के अनुसार, मंत्री वर्मा का काफिला छपारा थाना क्षेत्र के रणधीर नगर के पास हादसे का शिकार हुआ। लाड़ली बहना योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे सिवनी जा रहे थे, तभी अचानक काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंत्री को पीठ और सिर में चोटें आईं। हादसे में उनके साथ चल रहे कुछ अन्य लोग भी घायल हुए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने मंत्री को आराम की सलाह दी, लेकिन उन्होंने पूरा इलाज कराए बिना ही कार्यक्रम स्थल का रुख कर लिया। थोड़ी देर बाद वे सिवनी के पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में लाड़ली बहना योजना का राज्यस्तरीय समारोह चल रहा था।


मंच पर पहुंचते ही मंत्री ने हल्की मुस्कान के साथ जनता का अभिवादन किया। उनके चेहरे पर थकान और दर्द साफ झलक रहा था, लेकिन आवाज में वही पुराना जोश था। उन्होंने अपने भाषण में कहा- “थोड़ा हादसा हो गया, पर बहनों के कार्यक्रम में आना जरूरी था।” उनके इस समर्पण को देखकर मंच पर मौजूद लोग भी भावुक हो उठे।

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और मुख्यमंत्री की सराहना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से ही मंत्री करण सिंह वर्मा के जज्बे की तारीफ की और कहा कि “ऐसे साथी ही हमारी सरकार की ताकत हैं।” मैदान में मौजूद हजारों महिलाओं ने तालियों से उनका स्वागत किया।

फिलहाल स्थिति सामान्य

कार्यक्रम के बाद मंत्री को दोबारा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena