MP के अरशद खान ने IPL में रचा इतिहास, आयुष बडोनी के साथ आठवें विकेट के लिए 73 रन जोड़कर रिकॉर्ड बुक में मारी एंट्री

4/13/2024 1:47:42 PM

सिवनी (अब्दुल काबिज़): आयुष बडोनी और अरशद खान ने आईपीएल इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज आयुष बडोनी ने शुक्रवार को अरशद खान के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टरनशिप की। बडोनी और अरशद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मुश्किल समय में टीम को संभाला और 45 गेंद में 73 रन जोड़े। बडोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी मदद से लखनऊ की टीम 167 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। आईपीएल इतिहास में आठवें विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।

मैच में एक समय कुलदीप यादव ने लखनऊ के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। जहां लखनऊ की टीम 13 ओवर में 94 के स्कोर पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद टीम में डेब्यू करने वाले लेफ्ट आर्म खिलाड़ी अरशद खान ग्राउंड में उतरे अरशद को टीम में गेंदबाज के तोर पर शामिल किया गया था बावजूद इसके बल्लेबाज़ी करते हुए आयुष बडोनी और अरशद ने मिलकर पारी को संभाला। बडोनी ने आईपीएल 2024 में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिसमें अरशद ने एक तरफ से विकेट के पतन के सिलसिले को विराम लगा दिया और दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे।

अरशद मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के प्रसिद्ध क्लब बॉयज क्लब के खिलाड़ी है जो पूर्व में मुंबई टीम के खेमें में थे लखनऊ टीम में डेब्यू करने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने पर बॉयज क्लब और मध्यप्रदेश के क्रिकेट जगत में काफी खुशी का माहौल है।

meena

This news is Content Writer meena