''MP के स्वास्थ्य मंत्री लापता हैं, सही पता बताने वाले को 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा''

4/16/2021 1:21:13 PM

मंदसौर (प्रीत शर्मा): मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इस भयावह स्थिति में भी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। कुछ इसी तरह के पोस्टर कांग्रेस द्वारा मंदसौर में लगवाए गए हैं। मंदसौर कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस में स्वास्थ्य मंत्री के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई है।

दरअसल गुरुवार को मंदसौर की मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेस ने पिपलियामंडी पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की गुमशुदगी का आवेदन दिया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए आवेदन में लिखा है, कि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और बड़ी संख्या में लोग इलाज करवा रहे हैं। साथ ही अभी तक अनेक लोग इस बीमारी से मर भी चुके हैं। लेकिन ऐसी भयावह स्थिति में मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कहीं दिखाई नही दे रहे हैं। कांग्रेस ने आवेदन में यह भी कहा कि उनकी जवाबदारी हैं। वहीं वे कही से कहीं भी फील्ड में नजर नही आ रहे हैं। यह एक बड़ी चिंता का विषय है। कांग्रेस नेताओं ने आवेदन में उनको ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपये का ईनाम देने की भी घोषणा की है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री से व्यवस्था नहीं संभाले जाने पर इस्तीफा देने की भी मांग की है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari