MP पुलिस की बड़ी लापरवाही, 12 घंटे तक मिल में सड़ता रहा शव

3/27/2019 2:31:59 PM

ग्वालियर: जिले की डबरा शूगर मिल में पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार देर रात मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कर्मचारी का शव तब तक नहीं उठाया जब तक कि उसमें से बदबू नहीं आने लगी।



जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात डबरा शुगर मिल में कर्मचारी जयप्रकाश मेनन निवासी केरल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की वजाय वहीं ताला लगा दिया। दूसरे दिन जब 12 घंटे बीत जाने के बाद शव में से बदबू आने लगी तो स्थानिय लोगों ने इसकी शिकायत मीडिया में की। मीडिया ने पुलिस को सूचित किया तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत का कारण मीडिया ने जानना चाहा तो वे कैमरे से बचते नजर आए और अपनी भूल को छिपाने के लिए उनका तर्क था की परिजनों के आने के इंतज़ार में ऐसा हुआ पर यदि ऐसा था तो फिर शव को बिना परिजनों के आए बाद में क्यों उठाया।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR