Junior world wrestling championship में MP की दो बेटियों करेगी प्रतिनिधित्व, खेल मंत्री ने दी बधाई
Saturday, Jul 20, 2019-12:32 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): बुल्गारिया में 12 से 16 अगस्त तक आयोजित सब जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य कुश्ती अकादमी की खिलाड़ी माधुरी पटेल और इस्तानिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ी पूजा जाट भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। माधुरी पटेल अंडर-17 में तथा पूजा जाट 53 किलोग्राम भारतवर्ग में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी।
मध्य प्रदेश कुश्ती अकादमी की खिलाड़ी माधुरी पटेल और पूजा जाट के चयन पर उन्हें खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बधाई दी है। उन्होंने दोनों खिलाड़ी बेटियों को वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने भी माधुरी पटेल और पूजा जाट को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
माधुरी पटेल का चयन लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में किए गए बेहतर प्रदर्शन तथा पूजा जाट का चयन थाईलैण्ड में पिछले दिनों खेली गई जूनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के आधार पर हुआ है।