Junior world wrestling championship में MP की दो बेटियों करेगी प्रतिनिधित्व, खेल मंत्री ने दी बधाई

Saturday, Jul 20, 2019-12:32 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): बुल्गारिया में 12 से 16 अगस्त तक आयोजित सब जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य कुश्ती अकादमी की खिलाड़ी माधुरी पटेल और इस्तानिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ी पूजा जाट भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। माधुरी पटेल अंडर-17 में तथा पूजा जाट 53 किलोग्राम भारतवर्ग में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश कुश्ती अकादमी की खिलाड़ी माधुरी पटेल और पूजा जाट के चयन पर उन्हें खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बधाई दी है। उन्होंने दोनों खिलाड़ी बेटियों को वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने भी माधुरी पटेल और पूजा जाट को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

PunjabKesari

माधुरी पटेल का चयन लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में किए गए बेहतर प्रदर्शन तथा पूजा जाट का चयन थाईलैण्ड में पिछले दिनों खेली गई जूनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के आधार पर हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News