स्वाइन फ्लू की चपेट में MP, शिवराज ने पत्र लिखकर मांगा CM कमलनाथ से जवाब

4/1/2019 9:50:46 AM

भोपाल: एमपी में स्वाइन फ्लू का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे लगातार हो रही मौतों पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने चिंता जाहिर की है और सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है। अपने पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री से जरूरी कदम उठाने की मांग की है।





ये लिखा है पत्र में
इस पत्र में शिवराज ने लिखा है कि 'भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है। इस वर्ष प्रदेश में अब तक 521 मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाए गए जिसमें से 94 लोगों की मृत्यु के मामले प्रकाश में आए है'। शिवराज ने आगे कमलनाथ सरकार पर स्वाइन फ्लू के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लिखा कि 'स्वाइन फ्लू मौसम के परिवर्तन के कारण लगभग हर साल फैलता है। सरकार की जवाबदारी होती है कि नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठा लिए जाएं। परंतु विगत तीन महीनों में स्थिति का भयावह हो जाना ही इस बात की पुष्टि करता है कि आपकी सरकार ने स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम गंभीरता से नहीं उठाए हैं।

suman

This news is suman