CM मोहन ने खोले विकसित मध्यप्रदेश के द्वार, जानें कहां कितना होगा निवेश..
Sunday, Apr 27, 2025-08:30 PM (IST)

इंदौर। मध्यप्रदेश के लिए 27 अप्रैल यानी आज का दिन बेहद खास रहा। कई टेक कंपनियों ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने और राज्य को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए सरकार के साथ एमओयू साइन किए। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग की। इन पदाधिकारियों ने न केवल सीएम डॉ. यादव के विजन की सराहना की, बल्कि उनके सपने को साकार करने में मदद का भी आश्वासन दिया। मौका था इंदौर के ब्रिलिएंट कंवेंशन सेंटर में आयोजित 'एमपी टेक ग्रोथ' कॉन्क्लेव-2025 का। कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. यादव ने कई योजनाओं के लोकार्पण और भूमि-पूजन किए। उन्होंने 4 नई तकनीकी नीतियों की गाइडलाइन्स जारी कीं।
इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर को कई गौरव मिले हैं। अब यह ग्रीन सिटी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प शक्ति से 11 साल में अमूलचूल परिवर्तन आए हैं। देशभर की सूरत बदल चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार भी उनके विजन और मिशन के साथ खड़ी है। हमने प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों में उद्योग और उद्योगपतियों को पहुंचाया है। जीआईएस में हमने 30 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त किया है। बैरसिया में मेगा इलेक्ट्रॉनिक पार्क बनाएंगे। मध्य प्रदेश को अंतरिक्ष क्षेत्र का केंद्र बनाएंगे। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि साइबर सुरक्षा एवं उत्कृष्टता पर फोकस करेंगे। इंदौर में एग्रीटेक, ड्रोन टेक्नोलॉजी सेक्टर के उद्योग शुरू होंगे। परदेसीपुरा के इंडस्ट्री पार्क को पीपीपी मोड पर दिया है। प्रदेश में भोपाल समेत 5 शहरों में बड़े इंडस्ट्री पार्क शुरू किए जा रहे हैं। राज्य में कोरिया, जापान से निवेशक आ रहे हैं। कोरिया का भारतीय संस्कृति से पुराना नाता रहा है।
मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं- सीएम डॉ. यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उद्योगपति देवतुल्य होता है। एक व्यक्ति श्रम शक्ति से कई परिवारों को रोटी देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र स्वयं इसे प्रमोट करते हैं। एक समय था जब लोग उद्योगपतियों के साथ हाथ मिलाने और फोटो खिंचाने से कतराते थे। आज इजरायल, ब्राजील जैसे देशों की विकास की गति देखिए। हम 1947 में आजाद हुए, लेकिन उद्योगों की गति उतनी नहीं हुई। पूर्व में प्रगति रुकी थी, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। हमारा पड़ोसी दुश्मन पाकिस्तान भी कहता है कि काश मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री होते तो हमें इतने दुर्दिन नहीं देखने पड़ते। यह बदलता भारत है। आप रुकना मत, थमना मत, मध्यप्रदेश ने अभी तो शुरुआत की है। मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। हम 3 मई को एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव करने जा रहे हैं। प्रदेश में कृषि विकास दर सबसे अधिक है। हमारा सिंचाई क्षेत्र 55 लाख हेक्टेयर है। हमारी प्रति व्यक्ति आय कभी 11 हजार थी, आज 1 लाख 52 हजार रुपए है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं कि हमारी पर कैपिटा इनकम साल 2047 तक 22 लाख रुपए हो जाए। मध्यप्रदेश को आप सभी का साथ मिलेगा।
हम जापान-जर्मनी को पीछे छोड़ेंगे- कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय
कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर अब टू टियर सिटी नहीं रहा है। ये शहर और यहां के लोग किसी से कम नही है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि यह देश का सबसे स्वच्छ शहर है। अभी हम क्लीन इंदौर हैं, आगे ग्रीन इंदौर भी होंगे। हर साल 51 लाख पेड़ लगाएंगे। 5 डिग्री तक टेम्परेटर कम करने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के विजन में मध्य प्रदेश की अहम भूमिका होगी। 5 ट्रिलियन इकोनॉमी जल्दी आएगी। हम जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ेगे। हम जरूरतमंदों को आर्थिक मदद प्रदान करते हैं तो वह पैसा बाजार में आता और फिर सरकार के पास आता है। इससे इकोनॉमी को गति मिलती है।
इन नीतियों की गाइडलाइंस जारी
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सुबह 10:30 बजे दो गोलमेज सम्मेलन हुए। इस दौरान सेमीकॉन नीति पर भी चर्चा की गई। इस चर्चा के बाद सलाहकार बोर्ड के साथ सरकार के पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में एसीएस संजय दुबे ने स्वागत भाषण दिया। इस भाषण के ठीक बाद एमपीएसईडीसी ने टेक डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश विषय पर फिल्म प्रस्तुत की। चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन ने कार्यक्रम में विशेष संबोधन दिया। बता दें, राजधानी भोपाल में इसी साल फरवरी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित की गई थी। यह टेक कॉन्क्लेव इसी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर साकार करने का मंच बन गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव में प्रदेश की चार नई तकनीकी नीतियों जीसीसी नीति, ड्रोन नीति, सेमीकंडक्टर नीति और एवीजीसी एक्स आर (AVGC-XR) नीति की गाइडलाइन्स जारी कीं। ये नीतियां रिसर्च और इनोवेशन को प्रोत्साहित कर प्रदेश में तकनीकी क्षमताओं को नई ऊंचाइयां देंगी।
इनका हुआ भूमिपूजन-लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में बड़वाई आईटी पार्क का भूमि-पूजन किया। यहां निवेश करने वाली कंपनी राजीव त्रिवेदी ने बताया कि कंपनी 500 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ भूमि पर डेटा सेंटर तैयार करेगी। एआई और ई-कॉमर्स जैसी सुविधाएं बढ़ेंगी। सीएम डॉ. यादव ने पंचशील आईटी पार्क का भी भूमि-पूजन किया। इसमें निवेश करने जा रहे मोहित ने कहा कि उनकी कंपनी 1000 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 10 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करेगी। इनके अलावा सीएम डॉ. यादव ने दृष्टि आईआईटीआई, इंदौर का का भी भूमि-पूजन किया। उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सेंटर इंदौर (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर) कास्ट एनेक्स का लोकार्पण किया। यहां निवेश करने वाले अर्जुन ने बताया कि उनकी कंपनी 100 करोड़ के निवेश से 150 लोगों को रोजगार प्रदान करेगी। सीएम डॉ. यादव ने जबलपुर आईटी पार्क, ब्लॉक-बी, वॉर्की टेक पार्क, इंदौर का भी लोकार्पण किया। इनके अलावा उन्होंने 19 गैर आईटी सेक्टर यूनिट का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया। इसमें 753.55 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 3111 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेडिकल डिवाइस पार्क, ऑटो इंडस्ट्री, फुटवेयर मैन्यूफैक्चरिंग, बायो फर्टीलाइजर सेक्टर के उद्योगपतियों को आशय पत्र प्रदान किए। उन्होंने सेमीकंडक्टर नीति, ड्रोन नीति और जीसीसी दिशा-निर्देशों और एमपीएसईडीसी के पोर्टल का भी लोकार्पण किया। गौरतलब है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) 3 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इससे 50 लोगों को रोजगार मिलेगा। जबलपुर आईटी पार्क में 25 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। कास्ट एनएक्स प्राइवेट लिमिटेड 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे 150 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मेहमानों ने कही ये बात
मीडिया एवं मनोरंजन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अंकुर भसीन ने कहा कि मध्यप्रदेश की नीतियां अत्यंत प्रगतिशील हैं, जो राज्य में निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। निवेशकों के प्रति राज्य सरकार का रुख बेहद सहयोगपूर्ण है। मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। क्रेजी कब एनिमेशन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कमल पाहूजा ने कहा कि मध्यप्रदेश आकर राउंड टेबल मीटिंग में भाग लेना सकारात्मक अनुभव रहा। राज्य सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की हैं। मैं मध्यप्रदेश सरकार का धन्यवाद देता हूं। मोशन जिलेटी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने निवेशकों के हित में जो नीतियां बनाई हैं, उन्हें प्रभावी रूप से धरातल पर लागू करने का कार्य किया जा रहा है। मैं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हूं। पिकसेलजी एम्पायर्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर प्रशांत श्रीवास ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जो नीतियां लॉन्च की हैं, उनके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हूं। इन नीतियों से राज्य में टेक्नोलॉजी के विस्तार में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में शामिल हुईं निवेशक रुचि सिंह ने कहा कि जिस तरह से सरकार नई नीतियां ला रही है और निवेशकों को सुविधाएं दे रही है, वह वाकई सराहनीय है। मैं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस क्रांतिकारी पहल की सराहना करता हूं। ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के सीईओ राजीव चिल्का ने कहा कि यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि मध्य प्रदेश सरकार इंदौर में एवीजीसी केंद्र स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में बहुत सारे स्टूडियो इसका हिस्सा बनेंगे। हम मध्य प्रदेश सरकार के बहुत आभारी हैं। कायरा एनीमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अर्पित दुबे ने कहा कि हम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को मध्य प्रदेश में एवीजीसी-एक्सआर नीति के प्रति उनके केंद्रित दृष्टिकोण और कार्यान्वयन के लिए धन्यवाद देते हैं।