MP में जल्द शुरू होगा मोदी की जनसभाओं का दौर, शाह रोड शो के जरिए मांगेंगे वोट

4/6/2019 1:30:23 PM

भोपाल: एमपी में 15 साल तक सत्ता में काबिज रही बीजेपी विधानसभा चुनाव में हार जाने के बाद अब लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहती। भले ही बीजेपी अभी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई हो, लेकिन प्रदेश के लिए पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम तैयार हो गया है। एमपी में चार चरणों में होने मतदान के दौरान मोदी 10 जनसभाएं करेंगे। वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करीब डेढ़ दर्जन रोड शो करेंगे। 

PunjabKesari


 

यहां होंगी मोदी की जनसभाएं
प्रदेश में 29 अप्रैल, 6, 12 और 19 19 मई को मतदान होगा। इसी के आधार पर प्रधानमंत्री की जनसभाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी की इंदौर में चार, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में तो जनसभाएं होंगी।  इसके अलावा छह अन्य स्थानों पर भी विचार किया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री की जनसभाएं नहीं होंगी उनसे सटे संसदीय क्षेत्रों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो होंगे। पार्टी के अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम अलग से स्थानीय स्तर की मांग पर तैयार किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News