MPPSC के छात्रों का उग्र प्रदर्शन, अधिकारियों को भेंट की चूड़ियां, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Friday, Dec 20, 2024-02:46 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर छात्रों का धरना तीसरे दिन भी लगातार जारी है। छात्र विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आयोग से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं। जिसमें आज, छात्रों ने विरोध जताने के लिए आयोग के बाहर अधिकारियों के नाम चूड़ियां भेंट की। उनका कहना था कि चूड़ियों को हथियार बनाकर आयोग को विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। छात्रों ने यह प्रतीकात्मक कदम उठाकर आयोग से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के समाधान की अपील की।

PunjabKesari

इसके अलावा कई छात्रों ने सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली 1250 रुपये की राशि को त्याग करने की पेशकश की। साथ ही यह दिखाने के लिए कि वे किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं चाहते, बल्कि अपनी समस्याओं का हल चाहते हैं।

PunjabKesari

धरने के दौरान छात्रों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और राज्य सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि उनका भविष्य प्रभावित न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena