MP की पहली लिस्ट में परिवारवाद, इन नेताओं के पुत्रों को मिला टिकट

11/2/2018 6:51:22 PM

भोपाल: राजनीति में परिवारवाद का विरोध करने वाली बीजेपी अब अपने मंत्री विधायक पुत्रों को टिकट बांट रही है। शुक्रवार को बीजेपी ने उम्मीवदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 177 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। लिस्ट में कई मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं। लेकिन इसके बदले उनके परिवार के सदस्यों को मैदान में उतारा जा रहा है। पहली लिस्ट के मुताबिक बीजेपी ने मंत्री और विधायकों के पांच पुत्रों को मौका दिया है। 


बीजेपी के सर्वे में खराब परफॉर्मेंस के चलते सीट गांवाने वाले मंत्री गौरीशंकर शेजवार की जगह उनके बेटे मुदित को सांची से टिकट दिया गया। वहीं, रामपुर बाघेलान से विधायक-मंत्री हर्ष सिंह के बेटे विक्रम सिंह को टिकट मिला है। चंदला से आरके प्रजापति का टिकट काटकर बेटे राकेश प्रजापति को दिया गया टिकट। सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को पारुल साहू का टिकट काटकर सुर्खी से टिकट दिया गया है और पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह के बेटे अभय यादव को पृथ्वीपुर से टिकट मिला है। 

 

यही नहीं शुक्रवार को ही कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू बीजेपी में अपने बेटे के साथ शामिल हो गए हैं। पार्टी उन्हें घटिया से उम्मीदवार बना रही है। जबकि उनके बेटे को भी टिकट मिलने की आशंका है। जानकारी के अनुसार बीजेपी ने अपने नियमों  को ताक पर रखते हुए अब सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला लिया है। फिर चाहें उम्मीदवार कांग्रेस से बीजेपी में आया हो या फिर पार्टी का ही कोई नया नवेला हो। 

suman

This news is suman