MP में टिकट को लेकर घमासान जारी, अब घोषित कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में फूंके पुतले

4/17/2019 12:29:28 PM

भोपाल: एमपी में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी पर हैं। प्रत्याशी के चयन के बाद कांग्रेस में विरोधी सुर थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब धार से युवा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरेवाल का विरोध तूल पकड़ता जा रहा है। गिरवाल के विरोध में स्थानीय नेताओं द्वारा गिरवाल का पुतला फूंका गया। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से टिकट बदलने की मांग की गई। इससे पहले शहडोल, बैतूल, मंडला और बालाघाट में विरोध देखने को मिला था।

पुतला जलाकर टिकट बदलने की मांग
दरअसल, मंगलवार को तीसरे दिन भी कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल का विरोध देखने को मिला। यहां सोमवार को जहां धार से दो बार (1999-2004 और 2009-2014) सांसद रहे गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने विरोध किया है। वहीं मंगलवार को धार मुख्यालय सहित, धरमपुरी, ढही में भी गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी के समर्थकों ने गिरवाल का पुतला फूंका और टिकट बदलने की मांग की। सोशल मीडिया पर भी समर्थकों ने गिरवाल को लेकर आपत्ति जताई। यहां तक की कुछ लोगों ने पार्टी अध्य़क्ष राहुल गांधी को ट्विटर पर भी टिकट बदलकर राजूखेड़ी को देने की मांग की है।

suman

This news is suman