MP की जनता को राहत, घटेंगे पेट्रोल व डीजल के दाम

6/6/2019 2:48:01 PM

भोपाल: प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आने वाले 15 दिनों के अंदर पेट्रोल के दाम लगभग 4 रुपए कम हो सकते है। पेट्रोल और डीजल के कारोबार से जुड़े एक्सपर्ट्स ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में एक बार फिर नरमी आई है जिसके कारण पेट्रोल डीजल के रेट गिर सकते हैं।



30 अप्रैल 2019 को 72 डॉलर प्रति बैरल पर कच्चा तेल बेचा जा रहा था, जो अब 52.43 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। इस तरह देखा जाए तो प्रति बैरल 12 डॉलर की कमी आई है। रुपए में प्रति बैरल 816 रुपए की कमी आई है, जिसके चलते मार्केट में डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा हो रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम में आई यह कमी प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में भी नरमी लाएगी। लिहाजा इसका असर धीरे-धीरे मार्केट में दिखेगा।

meena

This news is meena