CM सामूहिक कन्या विवाह 5 मार्च को, 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

2/26/2023 3:02:55 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) में नगर पालिका छतरपुर (nagar palika chhatarpur) में 5 मार्च को होने वाले विवाह सम्मेलन में पात्र दोनों पक्ष के व्यक्ति 28 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। विवाह के समय कन्या की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल पूर्ण होनी चाहिए। दोनों वर-वधू सम्मेलन के पूर्व से विवाहित नहीं हो और उन्हें कर्मकार मंडल की विवाह सहायता भी नही मिली हो, पात्र होंगे।

ये आवश्यक दस्तावेज देने होंगे

वर-वधू अथवा अभिभावक को निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिचय पत्र, अंकसूची, चार-चार फोटो, समग्र आईडी, कर्मकार मण्डल का श्रम कार्ड यदि है तो, मोबाइल नंबर, दिव्यांग हैं तो प्रमाण पत्र, वधू यदि कल्याणी है तो मृतक पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, यदि परित्यक्ता है तो न्यायालय का आदेश, आवेदन के साथ वर, वधू एवं अभिभावकों का घोषणा प्रमाण पत्र तथा पूर्व से विवाहित नहीं होने के संबंध में शपथ पत्र देना होगा। साथ ही छतरपुर नगरपालिका में संबंधित व्यक्ति सीधे संपर्क कर फार्म जमा कर सकेंगे।

 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari