Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी ट्रेन: CM Shivraj

4/16/2022 4:55:29 PM

भोपाल (विवान तिवारी): सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chuahan) ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना (mukhyamantri tirth yatra yojana) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। सीएम शिवराज (shivraj singh) ने कहा मध्यप्रदेश में फिर शुरू मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना (mukhyamantri tirth yatra yojana) होने जा रही है। 19 अप्रैल से दोबारा योजना का शुभारंभ हो रहा है। इस दौरान योजना के अंर्तगत तीर्थस्थलों को एकल तीर्थ स्थल एवं दोहरे तीर्थ स्थलों के रूप चयनित किया गया। इस योजना के तहत 2012 से 2020 तक 7 लाख 43 हजार से अधिक यात्री लाभांवित हो चुके हैं। योजना के अंतर्गत अब तक कुल 743 ट्रेनों का संचालित किया गया।

मुख्यमंत्री (cm) ने बताया कि यात्रा के दौरान सरकार की ओर से यात्रियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यात्रियों को आवास, चाय, नाश्ता, भोजन के साथ, फलाहार की व्यवस्था भी कराई जाती है। यात्रियों की देखभाल एवं सुविधा के दृष्टि से सरकार की ओर से 1 चिकित्सक एवं सहायक (दवाइयों सहित) की व्यवस्था भी की जाती है। ट्रेन के टूर पैकेज में ऑन बोर्ड एवं ऑफ बोर्ड पर भोजन, सड़क परिवहन बजट, आवास टूर सम्मिलित हैं। अप्रैल‌‌‌‌ में तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या इस प्रकार है। 

  • भोपाल से 617 यात्री
  • विदिशा, रायसेन और सीहोर से 51-51 यात्री
  • सागर से 102 यात्री
  • दमोह और टीकमगढ़ से 51-51 यात्री
  • तीर्थयात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या- 974

चयनित तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाने और वापस छोड़ने की व्यवस्था कलेक्टर करेंगे। तीर्थ दर्शन में 2 प्रकार के तीर्थ स्थान का चयन किया गया है। एकल तीर्थ स्थल और दोहरे तीर्थ स्थल का चयन।

एकल तीर्थ स्थान में

श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री जगन्नाथपुरी, श्री द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, तिरूपति, अजमेर शरीफ, काशी (वाराणसी), गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवणबेलगोला, वेलांगणी चर्च (नागापटटनम तमिलनाडू), गंगा सागर, कामाख्या देवी, गिरनार जी, पटना साहिब, तख्त सचखंड हजूर साहिब (नांदेड़), केशगढ़ साहिब (आनंदपुर पंजाब), दमदमा साहिब (बटिंडा पंजाब), पोंटा साहिब (सिरमौर हिमाचल प्रदेश), मणिकर्ण (हिमाचल प्रदेश), रामदेवरा, जेसलमेर (राजस्थान), उज्जैन, श्रीरामराजा मंदिर, ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मुडवरा, करतारपुर साहिब (पाकिस्तान), अयोध्या (उत्तर प्रदेश), संत बालानाथ जी महाराज की जन्म एवं निर्वाण स्थली ग्राम मंडावरी, जिला दौसा (राजस्थान) के नाम शामिल हैं।

दोहरे तीर्थ स्थान में

रामेश्वरम - मदुरई, तिरूपति श्रीकालहस्ती, द्वारका – सोमनाथ, पुरी - गंगासागर हरिद्वार - ऋषिकेश, अमृतसर- वैष्णोदेवी, काशी – गया, काशी - अयोध्या तीर्थ स्थान के नाम शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News