मुनि निर्भय सागर की जैन जोड़ों को नसीहत- 'धर्म बचाना है तो 4 बच्‍चे पैदा करें'

10/9/2018 5:51:37 PM

भोपाल : जैन मुनि आचार्य निर्भय सागर ने समुदाय के सदस्‍यों से अपील की है कि उनमें से हर एक कम से कम चार बच्‍चे पैदा करें, नहीं तो सालों बाद धर्म बच नहीं पाएगा। मध्‍य प्रदेश विधानसभा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में जैन मुनि ने लोगों से यह भी कहा कि अगर आपका बेटा,बेटी धर्म से बाहर शादी करता है तो कोई सामाजिक कार्यक्रम न रखें। देश में समुदाय की वर्तमान जनसंख्‍या करीब 50 लाख है।
अगर हर परिवार में केवल एक या दो बच्‍चे होंगे तो अगले 50 सालों में जनसंख्‍या 25 लाख तक घट जाएगी। फिर अगले चार दशक में छह लाख तक सिमट जाएगी। आप मंदिर बना सकते हैं, लेकिन पूजा करने के लिए धर्म के लोग तो चाहिए। आचार्य सागर ने सरकार ने कहा कि वह ऐसा नियम बनाए जिसके तहत 25 साल से कम उम्र की महिलाओं की दूसरे धर्म में शादी पर रोक हो। अभिभावकों से कहा गया कि उनके बच्‍चे दूसरे धर्म में शादी करें, तो कोई सामाजिक कार्यक्रम न करें। इस कार्यक्रम में शादियों में सड़कों पर महिलाओं के नाचने पर और विवाह समारोहों में लजीज व्‍यंजनों की भरमार करने पर रोक लगाई गई। जैन शादियों में 21 या इससे कम व्‍यंजन रखने की बात तय हुई।
 

suman

This news is suman