शहर को झुग्गी मुक्त बनाने की तैयारी में नगर निगम

9/16/2018 4:19:25 PM

उज्जैन : नगर निगम प्रशासन ने शहर को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है। इस कड़ी में हर जोन की 5-5 कॉलोनियों का चयन किया जाएगा। इन कॉलोनियों में एक भी कच्चा मकान न दिखे, इसके लिए आवास योजना की नई डीपीआर बनेगी। निगम अब सभी निर्माण कार्य ई-टेंडरिंग से कराएगा। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने फरमान जारी किया है। शासकीय अवकाश वाले दिन निगमायुक्त पाल ने सभी अफसरों की बैठक ली। इसमें उन्होंने निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया, ताकि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले उनका लोकार्पण भी कराया जा सके।
निगमायुक्त ने सभी अफसरों से कहा शहर को झुग्गी मुक्त बनाने का टारगेट जल्द पूरा किया जाए। हर जोन की पांच-पांच कॉलोनियों की सूची तैयार करें और आवास योजना की नई डीपीआर में इनको शामिल करें, जिससे कि एक भी कच्चा मकान शहर में न दिखे। आयुक्त ने कहा एक लाख रुपए की सीमा के अंदर के काम भी ई-टेंडरिंग से कराए जाएं। जो काम बहुत जरूरी हों जैसे पानी, पानी, सीवरेज, क्रॉस ड्रेन आदि के उन्हें ही स्थानीय निविदा के माध्यम से कराएं। उपायुक्त योगेंद्र पटेल, सुनील शाह, ईई रामबाबू शर्मा, अरुण जैन, सहायक आयुक्त बीके शर्मा, जोनल अधिकारी पीसी यादव, अनिल जैन, मनोज राजवानी, जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी मौजूद थे।
 

suman

This news is suman