ठेले वाला हाथ जोड़ता रहा...कर्मचारियों ने एक नहीं सुनी और फल सड़क पर बिखेर ले गए ठेला

5/19/2021 4:10:54 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना कर्फ्यू में भोपाल नगर निगम की एक बर्बरता पूर्ण कार्रवाई देखने को मिली। जहां तानाशाह कर्मचारियों ने भोपाल की E-5 स्थित पाश कालोनी अरेरा कालोनी में फेरी लगाने वाले गरीब हाथठेला वालों को निर्दयता से गाली गलौज एवं मारपीट कर अतिक्रमण दल द्वारा उनके फल व सब्जियां सड़क पर बिखेर दी गई। हाथ ठेला वालों ने हाथ जोड़कर विनती भी की लेकिन उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें धक्का देकर मारपीट कर उनके ठेले जप्त करके ले गए। राहगीरों एवं कालोनी के रहवासियों ने भी निवेदन किया कि गरीब लोगों के साथ जुल्म मत करो तो उनसे भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि जो बने जहां शिकायत करना करो।



कोरोना काल में एक तरफ गरीबों के लिए मदद के लिए हाथ उठ रहे वही तानाशाह अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गरीबों के ऊपर हाथ उठाकर उनकी रोजी रोटी छीनने में लगे हैं। शासन प्रशासन मप्र सरकार ऐसे दबंगों को कब सजा देगी।



बता दें कि फेरी वालों को कोरोना काल में फेरी लगाकर बेचने का आदेश शासन का है उसके बाबजूद रोज कमा कर खाने वालों को परेशान किया जा रहा है।

meena

This news is Content Writer meena