सट्टेबाज पर बड़ी कार्रवाई, नगर निगम टीम और पुलिस टीम ने घर को हथौड़ों से तोड़ा

5/31/2022 12:43:25 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): राज्य शासन के निर्देश अनुसार जिले में लगातार गुंडे बदमाशों मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को पुलिस ने थाना खारा कुआं क्षेत्र अंतर्गत गोला मंडी में सट्टेबाज के घर कार्रवाई की और उसके घर के अतिक्रमण किए हुए हिस्से को तोड़ दिया। हाल ही में आईपीएल सट्टे के आरोप में प्रवीण उर्फ पप्पू राय को पुलिस ने पकड़ा था और इसलिए उसके घर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

दरअसल, 26 मई को अलसुबह क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि पप्पू नामक सटोरिया इंदौर के लिए रवाना हुआ है और गाड़ी से ही वह सट्टा लगाने का कार्य करता है जिसके तार मुंबई महाराष्ट्र से जुड़े है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने गाड़ी को बीच रास्ते में रुकवाया और दो आरोपियों को जिसमें मुख्य रुप से प्रवीण के पास से गाड़ी में रखे 3 लाख 71 हजार की नकदी जब्त किया था।



साथ में लैपटॉप, एलसीडी, मोबाइल व अन्य सामग्री जब्त की थी। सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 7 अपराध दर्ज थे। आठवां अपराध हाल ही में 3 लाख 71 हजार नगद जब्त कर आरोपी को जेल भेजा है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन ने तीन दशक से सट्टा खाईवाली कर रहे पप्पू राय की बिल्डिंग पर हथोड़ा चला दिए।

meena

This news is Content Writer meena