दवा के साथ कोरोना मरीजों को दी जा रही म्यूजिक थेरेपी, मरीजो को भी हो रहा है लाभ

5/10/2021 2:07:52 PM

खरगोन (वाजिद खान): जिले के सनावद नगर के कोरोना ट्रीटमेंट सेंटर श्री साईं हॉस्पिटल में कोरोना रोगियों को दवा के साथ-साथ म्यूजिक थेरेपी भी दी जा रही है। इस कारण कोरोना मरीजों को शीघ्रता से स्वास्थ्य लाभ हो रहा है।



सेंटर के संचालक डॉ. अजय मालवीय एवं डॉ. संजय तोषनीवाल ने बताया कि सेंटर में रोजाना शाम को सात बजे भजनों और प्रार्थनाओं का प्रसारण किया जाता है और ईश्वर से कोरोना महामारी से मुक्ति की सामूहिक कामना की जाती है। इससे वातावरण में सकारात्मकता आती है और रोगियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ता है। फलस्वरूप कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। प्रार्थना और भजन में सभी जाति के मरीज एक साथ भाग लेते हैं और अपने-अपने तरीके से प्रार्थना करते हैं। डॉ. मालवीय ने बताया कि हॉस्पिटल के प्रत्येक कक्ष में स्पीकर लगाए हैं। जिनके माध्यम से भजनों व प्रार्थनाओं का नियमित प्रसारण किया जाता है। इसमें मरीज, मरीजों के परिजन, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari