Asisan Games 2018: महिला कंपाउंड आर्चरी में भारत ने जीता सिल्वर, टीम में जबलपुर की मुस्कान भी शामिल

8/28/2018 1:12:06 PM

जबलपुर: जकार्ता में चल रही 10वीं एशियन गेम्स में मध्यप्रदेश की बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। भारतीय महिला टीम ने कंपाउंड आर्चरी में जो सिल्वर मैडल जीता है और इस टीम में जबलपुर की मुस्कान किरार भी शामिल हैं।

गोल्ड कब्जाने लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम को कंपाउंड आर्चरी में वर्ल्ड चैंपियन साउथ कोरिया ने हरा दिया। जिससे सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। जोरदार मुकाबले में भारतीय टीम आखिरी पलों में लड़खड़ा गई और 231-228 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को आखिरी शॉट में 10s की जरूरत थी लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाई।



सिल्वर मैडल जीतने वाली टीम में जबलपुर की मुस्कान किरार भी शामिल हैं। वे साल 2016 से तीरंदाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने बैंकॉक में तीरंदाजी एशिया कप में गोल्ड कप जीता था। उस टीम में भी मुस्कान शामिल थीं। मुस्कान के पिता की मीट की शॉप है और मां गृहिणी हैं।

Prashar

This news is Prashar