मुस्लिम समुदाय ने कमलनाथ के CM बनने की मांगी दुआ, PCC चीफ बोले- आप छिंदवाड़ा संभालों, मुझे पूरा प्रदेश संभालना है
Thursday, Apr 06, 2023-03:13 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): मुस्लिम समुदाय के इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि छिंदवाड़ा को आप संभालिए मुझे पूरा प्रदेश देखना है आप क्या चाहते है छिंदवाड़ा में बंधा रहूं। आज पूरे देश में दंगे फसाद हो रहे हैं। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआओं में कमलनाथ को सीएम बनाने की बात कही।
पांच दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ कल शाम को मुस्लिम समुदाय के इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ मौजूद रहे। इफ्तार कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात करते हुए कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है।
इफ्तार के दौरान कुछ लोगों द्वारा चुनाव तक छिंदवाड़ा में बने रहने के अनुरोध पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा प्रदेश देखना है आप लोग क्या चाहते है कि मैं छिंदवाड़ा में बंध कर रह जाऊं। उन्होंने कहा कि आपको छिंदवाड़ा संभालना है मुझे प्रदेश संभालना है आज पूरे देश मे दंगे हो रहे है। वही कुछ मुस्लिम युवक कमलनाथ को लंबी उम्र एवं खुद की उम्र लग जाये कि दुआ करते हुए भी नजर आए।