हेलमेट चेकिंग में खुला रहस्यमयी राज… पुलिस ने हाथ दिया, बाइक सवार छोड़ गए कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए!

Thursday, Nov 20, 2025-05:52 PM (IST)

ग्वालियर। दीनदयाल नगर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की साधारण हेलमेट चेकिंग उस वक्त हाई-प्रोफाइल वाइल्डलाइफ केस में बदल गई, जब बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और अपने थैलों को सड़क पर फेंककर मौके से फरार हो गए।

जब पुलिस ने थैलों को खोला तो अंदर से निकले 17 जीवित ‘भारतीय फ्लैपशेल’ (Flapshell Turtle) कछुए, जिन्हें अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। यह प्रजाति बेहद दुर्लभ, संरक्षित और करोड़ों की तस्करी रैकेट में इस्तेमाल की जाती है।

पुलिस और वन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी कछुओं को सुरक्षित रूप से कब्जे में लेकर ग्वालियर चिड़ियाघर भेज दिया, जहां उनकी जांच और देखभाल की जा रही है।

एएसपी अनु बेनीवाल ने जानकारी दी कि 

 बरामद कछुए अत्यंत दुर्लभ भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के हैं

तस्करी के बाजार में इनकी कीमत लाखों तक बताई जाती है

 यह गंभीर वन्यजीव अपराध है, आरोपी चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस उन दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है जिन्होंने पकड़ से बचने के लिए सड़क पर ही इस मूल्यवान वन्यजीव को छोड़कर जान बचाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News