औचक निरीक्षण के लिए निकले नायब तहसीलदार, पात्र हितग्राहियो को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के दिए निर्देश

6/17/2021 10:36:41 PM

लखनादौन(पवन डेहरिया): लखनादौरन के अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ जैन (IAS) नायब तहसीलदार प्रीति पटेल ने आज शासकीय उचित मूल्य दुकान आदेगांव एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान पतलोन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार ने सभी पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के उचित दिशानिर्देश दिये।



शासकीय उचित मूल्य दुकान आदेगांव एवं पतलोन का निरीक्षण करने निकले लखनादौन नायब तहसीलदार ने सेल्समेन को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री अन्न्पूर्णा योजना अंतर्गत अंत्योदय परिवार को 35 kg प्रति परिवार के मान से 3 माह का 105 kg,  प्राथमिक परिवार को 5 kg प्रति सदस्य के मान से 3 माह का 15 kg, तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवार को 5 kg प्रति सदस्य के मान से 2 माह का 10 kg प्रति सदस्य नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण हेतु उचित दिशानिर्देश दिये।

meena

This news is Content Writer meena