प्रेत भगाने के नाम पर 22 साल की लड़की पर अमानवीय यातना, हाथ जले और सिर पर सिक्का चिपका
Friday, Oct 10, 2025-12:20 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): विश्वास और आस्था का गलत इस्तेमाल करते हुए 22 वर्षीय उर्मिला के साथ खौफनाक घटनाक्रम सामने आया है। प्रेत आत्मा भगाने के नाम पर उसे जो यातनाएं दी गईं, वह सुनकर रूह कांप जाए।
घटना 29 सितंबर की है। बीमारी से परेशान उर्मिला को उसकी मां खाचरोद के पास श्रीवच्छ गांव में एक तांत्रिक महिला, सुधा बाई के पास ले गई। सुधा बाई और उसके साथी महिलाओं ने देवी के आने का दावा करते हुए उर्मिला को अकेले कमरे में बंद कर दिया।
पीड़िता के बयान के अनुसार, उसे जंजीरों से बांधा गया, हथेलियों पर घी में भीगी रुई जलाकर दर्दनाक यातनाएं दी गईं, और उसके सिर पर गर्म सिक्का चिपका दिया, जिससे खोपड़ी तक झुलस गई।
10 दिन तक बेहोशी में रही उर्मिला जब 9 अक्टूबर को होश में आई, तो अपने परिवार के साथ महिला थाने पहुंची। टीआई लीला सोलंकी ने बताया कि पीड़िता की हालत देखकर तुरंत कार्रवाई की गई। सुधा बाई समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, जिनमें 4 आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार हैं। अब तक तीन को हिरासत में लिया जा चुका है।
पीड़िता ने कहा, “मैं इलाज के लिए गई थी, लेकिन जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक था।”
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कदम उठा रही है।