नारायण साईं को उम्रकैद की सजा, पत्नी ने किया खुशी का इजहार, कहा- कर्मों की सजा मिली

5/1/2019 11:37:02 AM

इंदौर: आसाराम के बेटे नारायण साईं को सूरत में स्थित सेशंस अदालत ने उम्रकैद की सजा मिलने पर उनकी पत्नी जानकी उर्फ शिल्पी हरपलानी ने खुशी जाहिर की है। उन्हें यह सजा गुजरात के सूरत में स्थित सेशंस अदालत ने मंगलवार को सुनाई। नारायण की पत्नी ने कहा, मैंने, आज सुना कि नारायण साईं को सूरत कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। मैं खुश हूं, नारायण को अपने कर्मों की इससे कम सजा तो होनी भी नहीं थी।
 


 

उनका कहना है, 'न्यायालय के इस फैसले से उन सभी को इंसाफ मिला है जो किसी न किसी रूप में नारायण साईं और इनके पिता के द्वारा प्रताड़ित किए गए हैं। इन्होंने हमेशा धर्म के नाम पर अपनी गलत इच्छाओं की पूर्ति की है।'


बता दें कि नारायण साईं की पत्नी आसाराम और नारायण साईं पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने आसाराम पर रेप के आरोप भी लगाए हैं। नारायण साईं की पत्नी पहले इंदौर में रहती थी। इंदौर स्थित आश्रम में छापा पड़ने के बाद वर्तमान में वह वे पुणे में रह रही है।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR