झगड़े के बाद नारकोटिक्स सुपरिटेंडेंट आत्महत्या करने पहुंचा स्टेशन, बदहवास पत्नी ने RPF के ऑफिसर को दी सूचना तो बची जान

Thursday, Jun 01, 2023-07:01 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन) : घर में पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद नारकोटिक्स ऑनलाइन अधीक्षक सेल्वा मुरुगन बुधवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने स्टेशन पहुंच गए। उनके पीछे-पीछे बदहवास हालत में पत्नी भी स्टेशन पहुंची। पत्नी ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन निदेशक लालाराम सोलंकी, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर बलराम मीणा को बताया कि पति यहां आए हैं और ट्रेन से कटने की बात बोल रहे हैं। स्टेशन निदेशक ने आरपीएफ को जानकारी दी तो आरपीएफ जवान अतर सिंह और एक महिला आरक्षक ने नारकोटिक्स अधीक्षक सेल्वा मुरुगन को ग्वालियर स्टेशन पर झांसी एंड की तरफ रोक लिया।

PunjabKesari

इसके बाद स्टेशन निदेशक ने नारकोटिक्स अधीक्षक और उनकी पत्नी को अपने चैंबर में बैठाकर समझाना शुरू किया। बातचीत में मालूम हुआ कि दोनों में किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई थी। अधीक्षक की पत्नी ने उनसे गुस्से में कुछ कह दिया था। इससे वे नाराज होकर रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुंचे। काउंसिलिंग के दौरान सेल्वा मुरुगन ने बताया कि वे नारकोटिक्स विभाग में आनलाइन अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। काउंसिलिंग के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News