सदन में हुए ‘राहुल-मोदी मिलाप’ पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता, ‘नफरत की राजनीति नहीं करती कांग्रेस’

7/20/2018 5:25:48 PM

इंदौर : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने वाले वाकय पर बयानबाजी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने इसे जायज ठहराया है। उन्होंने कहा कि राहुल द्वारा पीएम को गले लगाना एक-दूसरे से जोड़ने वाली राजनीति का संदेश दिया है।



सलूजा ने कहा कि लोकसभा में जो राहुल गांधी ने किया इससे यह संदेश गया है कि कांग्रेस की राजनीति हमेशा से जोड़ने वाली रही है। कांग्रेस में ‘मतभेद’ हो सकते हैं, लेकिन ‘मनभेद’ कभी नहीं हो सकते। वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा नफरत फैलाने की राजनीति करती है।

क्या है पूरा वाकया ?
दरअसल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। अपना भाषण खत्म करने के बाद राहुल सीट से उठे और पीएम मोदी की सीट की ओर बढ़े जहां उन्होंने पीएम मोदी को गले लगा लिया। सदन में बैठे सभी सदस्य यह देखकर दंग रह गए।

Prashar

This news is Prashar