youth connect gwalior: देश में षड्यंत्रकारी के खिलाफ युवाओं को जोड़ना होगा: नरेंद्र सिंह तोमर

5/23/2022 6:04:26 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): बीजेपी युवा विंग युवा मोर्चा (bjp youth wing morcha) को बड़ी शिद्दत से चुनावी मैदान (ready for election) के लिए तैयार कर रही है। इसमें कॉलेज और स्कूल के युवाओं को जोड़ने के लिए युवा मोर्चा कैंपन कर रहा है। जिसमें राष्ट्रवाद से लेकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार का जिम्मा युवाओं को सौंपा है। इसी कड़ी में युवा मोर्चा (yuva morch) ने आज “यूथ कनेक्ट” (youth connect program) कार्यक्रम रखा है। जिसमें ग्वालियर और चंबल संभाग के 9 जिलों के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को बुलाया गया। जिसमें राष्ट्रहित में बोलने वाले युवाओं की भाषण प्रतियोगिता कराई है। युवा मोर्चा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) थे।

देश में काम कर रही षड्यंत्रकारी शाक्तियां

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) ने कहा कि आज जो देश में माहौल है, उसके खिलाफ युवाओं को जोड़ना होगा। क्योंकि अभी इस देश में षड्यंत्रकारी शाक्ति काम कर रही है, जो आपस में मतभेद से लेकर देश की साख गिराने में काम कर रही है। उसे रोकने का काम सिर्फ युवा ही कर सकते हैं। बीजेपी मिशन (bjp mission 2023) 2023 और 2024 की तैयारियों में जुटी है। उसी का हिस्सा है कि युवा मोर्चा का यूथ विंग कार्यक्रम (youth wing program) है ग्वालियर में रखा गया है।

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh