भारी बारिश से नर्मदा बचाओ आंदोलन के सत्याग्रहियों का टूटा मंच, टला बड़ा हादसा

8/26/2019 3:39:08 PM

बड़वानी: नर्मदा बचाओ आंदोलन में जुटे सत्याग्रियों पर बारिश आफत बन कर बरसी। मामला बड़वानी जिले के ग्राम छोटा बड़दा का है जहां भारी बारिश के कारण नर्मदा चुनौती सत्याग्रह का मंच टूट गया। मंच पर उस समय अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठी मेधा पाटकर मौजूद थी। गनिमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।



जानकारी के अनुसार, नर्मदा बचाओं आंदोलन में चार महिलाएं क्रमिक अनशन पर हैं, वहीं आंदोलन नेत्री मेधा पाटकर में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर रखा है, जिसका आज दूसरा दिन है। लगातार हो रही बारिश से नर्मदा चुनौती सत्याग्रह का मंच गिर गया। उस समय मंच पर  मेधा पाटकर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच गिरने के बाद मेधा पाटकर पास ही एक धर्मशाला में चली गईं। एनबीए कार्यकर्ता मंच को वापस खड़ा करने में जुटे हुए हैं।

meena

This news is Edited By meena